Friday, October 9, 2020

प्रतिफल : CONSIDERATION : ESSENTIAL ELEMENTS OF CONSIDERATION


 

    प्रतिफल : CONSIDERATION

 


    प्रतिफल का मतलब कुछ के बदले में कुछ ( something in something )

1.        आम बोलचाल की भाषा में प्रतिकूल का मतलब यदि एक व्यक्ति को काम करता है या ना करने का वचन देता है तो उससे उसके बदले में कुछ मिलना चाहिएI इसी कुछ को प्रतिफल कहते हैं

2.       अगर उसे कुछ नहीं मिलता तो यह वचन वैध  नहीं होताI

3.       प्रतिफल वो कीमत है जो किसी दूसरे के वचन को खरीदने के लिए दी जाती है यदि कोई व्यक्ति दूसरे को वचन देता है और वह ऐसा उस दूसरे व्यक्ति से कोई प्रतिफल पाने के लिए करता है जो दूसरा व्यक्ति खुद देने के योग्य है या उसे दिलाने के योग हैंi

 

4.       प्रतिफल लाभ के रूप में ,Iनी . हित , अहित तथा दायित्व आदि के रूप में हो सकती हैi

5.       जिस जिस ठहराव के अंदर प्रति फूल नहीं होता है राज नियम द्वारा प्रवर्तनीय नहीं होताi

 

·         प्रतिफल की परिभाषा प्रतिफल एक ऐसी क्षति पूर्ति है जो वचन दाता को उसकी वचन की बात लेने बदले में दूसरे पक्ष कार द्वारा दिया जाता है

·         BLACKSTONE, CONSIDERATION IS THE RECOMPENSE GIVEN BY THE PARTY CONTRACTING TO OTHER.

  • जब वचन दाता की इच्छा पर वचन promisee or अथवा अन्य व्यक्ति ने कोई कार्य किया है या उसकी करने से अलग रहा है. कोई कार्य करता है या उसके करने से अलग रहता है अथवा करने या करने से से अलग रहने का वचन देता है तो इस प्रकार का कार्य या अलग रहना या वचन उस वचन का प्रतिफल कहलाता हैi
  • SECTION 2(d) : WHEN AT THE DEISRE OF THE PROMISOR.THE PROMISEE OR ANY OTHER PERSON HAS DONE OR ABSTAINED FROM DOING OR DOES OR ABSTAINS FROM DOING OR PROMISES TO DO OR ABSTAINS FROM DOING SOMETHING SUCH ACT OR ABSTINENCE OR PROMISE IS CALLED CONSIDERATION FOR THE PROMISE.
  •  
  • प्रतिफल के आवश्यक लक्षण

    प्रतिफल वचन दाता की इच्छा पर दिया जाना चाहिए अगर वह किसी और व्यक्ति की इच्छा पर दिया जाता है यहां वचन दाता की इच्छा के बिना दिया जाता है तो वह प्रतिफल नहीं कहलाताi

    जैसे के शाम अपना घर जिसका मूल्य ₹100000 है केवल 20,000 में राम को बेच देता है i प्रतिफल का कम होना अनुबंध की वैधता को प्रभावित नहीं करता I

    इस संबंध में दुर्गा प्रसाद बनाम बलदेव का मामला बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके अंदर जिलाधीश की प्रार्थना पर एक बाजार का निर्माण किया गया इसके बाद यह वचन दिया गया वह उस बाजार में अपनी एजेंसी के द्वारा बिक्री पर कमीशन देता यह निर्णय किया गया यह निर्णय किया गया कमीशन देने का वजन व्याधि नहीं है क्योंकि उसने इस के कहने पर बाजार नहीं बनवाया

    DURGA PRASAD VS BALDEO

    इस संबंध में दुर्गा प्रसाद बनाम बलदेव का मामला बहुत ही महत्वपूर्ण है I (DURGA PRASAD VS BALDEO)

    इसके अंदर जिलाधीश की प्रार्थना पर  A ने एक बाजार का निर्माण किया गया इसके बाद  B ने यह वचन दिया गया वह उस बाजार में अपनी एजेंसी के द्वारा बिक्री पर  A कमीशन देताI यह निर्णय किया गया यह निर्णय किया गया कमीशन देने का वजन व्याधि नहीं है क्योंकि  BAउसने इस के कहने पर बाजार नहीं बनवायाI

 

    प्रतिफल वचनग्रहीता अथवा अन्य व्यक्ति की ओर से हो सकता है यह जरूरी नहीं है कि भजन वचन रहता ही दे किसी और व्यक्ति के द्वारा भी दिया जा सकता है इसके अंदर रचनात्मक प्रतिफल के सिद्धांत को मान्यता दी जाती है

 

 

    CHINAYYA VS RAMAYYA ( CASE)
BUSINESS LAW





    CHINAYYA VS RAMAYYA ( CASE)
BUSINESS LAW

    CHINAYYA VS RAMAYYA ( CASE)
BUSINESS LAW

1.       लक्ष्मी रानी अपनी सारी संपत्ति अपने पुत्री रमैया के नाम से करती और यहां पर शर्त रखी कि वह अपने मामा को वार्षिक राशि आवश्यक रूप देगी

2.       वार्षिक राशि देने के लिए वचन किया परंतु कुछ समय

3.       जज ने यह दिया मामा की ओर से अप्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष प्रतिफल दिया जाता है Iउसको वार्षिक राशि प्राप्त करने का अधिकार है I

4.       नियम यह है प्रतिफल के लिए अजनबी व्यक्ति जो जो अनुबंध के अंदर पक्ष कार है अनुभव निष्पादन के लिए वाद प्रस्तुत कर सकता है I

5.       परंतु अनुबंध के लिए अजनबी व्यक्ति वाद प्रस्तुत नहीं कर सकता है I

6.       STRANGER TO CONSIDERATION CAN SUE BUT A STRANGER TO CONTRACT CAN NOT SUE.

    प्रतिफल किसी कार्य को करने अथवा करने से अलग रहने के लिए हो सकता है : CONSIDERATION MAY BE PROMISE TO DO SOMETHING OR TO ABSTAIN FROM DOING SOMETHING

    प्रतिफल ऋणआत्मक तथा धनात्मक हो सकता हैi

     धनात्मक प्रतिफल वचन दाता की इच्छा पर कोई कार्य करता हैi

     ऋणआत्मक प्रतिफल के अंदर वचन दाता की इच्छा पर किसी कार्य को करने से अलग रहता है या किसी कार्य को है कि स्थगित कर देताi

    example

    राम शाम को अपना घर एक लाख में बेचनी का वचन देता है I

    और भी शाम राम को वचन देता है कि वह एक महीने बाद 100000 का भुगतान करेगा I

    परंतु शाम भुगतान करने में असमर्थ रहता है I

    राम श्याम पर वाद प्रस्तुत करना चाहता है लेकिन शाम राम से कहता है कि आप वाद प्रस्तुत ना करें मैं आपको मैं आपको 20% ब्याज दे दूंगाi

 

    प्रतिफल भूत वर्तमान अथवा भावी हो सकता है : CONSIDERATION MAY BE PAST,PRESENT OR FUTURE :

    वर्तमान या संपादित प्रतिफल अनुबंध करने के समय शीघ्र ही किसी काम को करना या काम से अलग रहना वर्तमान प्रतिफल कहलाता हैi

     जैसे के सामने  ने जैसे के मनोज ने कहा कि तुम मेरे लिए एक टेबल बना दो और मैं तुझे हजार दे दूंगा नवीन ने टेबल बना दिया और मनोज ने उसका भुगतान कर दियाi

 

    प्रतिफल भूत वर्तमान अथवा भावी हो सकता है : CONSIDERATION MAY BE PAST,PRESENT OR FUTURE :

    भावी या प्रतिफल संपादनय प्रतिफल जब कोई व्यक्ति वर्तमान अनुबंध के लिए भविष्य में कोई काम करने यह काम से अलग रहने का वचन देता है तो यह भावी प्रतिफल कहलाता हैi

     जैसे कि राम 2 महीने बाद होने वाली अपनी फसल के चावल में थे 100 क्विंटल चावल 500 प्रति क्विंटल की दर से शाम को बेचेगा और शाम उसका मूल्य भुगतान करने का वचन देता हैi

 

 

    विगत या भूत प्रतिफल : काम या काम से अलग रहना जो भूतकाल में हो चुका है जिसका बिना विधायक उत्तर दायित्व को पूरा किए ही किसी व्यक्ति को लाभ पहुंचता हैi

     जैसे कि राम ने पिछले साल शाम के बाद शाम के पास कुछ काम किया था और आज शाम ने उसका भुगतान किया I

    प्रतिफल वैधानिक, वास्तविक तथा निश्चित होना चाहिए  : अगर शाम राम को कहता है कि तुम नवीन को पीट- दो तो मेरा तुझे ₹300 दे तो यह सही नहीं हैi

 

    कुछ प्रतिफल अवश्य होना चाहिए लेकिन प्रतिफल का होना लेकिन प्रतिफल का प्राप्त होना पर्याप्त होना जरूरी नहीं है

    प्रतिफल ऐसा नहीं होना चाहिए जिसके लिए वचन करता कि पहले ही जिम्मेदारी बनती हो कि उसको वह करें

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment