नवप्रवर्तन लाभ सिद्धांत INNOVATION THEORY OF PROFIT BY SCHUMPETER
नवप्रवर्तन लाभ सिद्धांत
INNOVATION THEORY OF PROFIT BY SCHUMPETER
SHASHI AGGARWAL ECONOMICS AND LAW CLASSES
नवप्रवर्तन
सिद्धांत (
INNOVATION THEORY)
नवप्रवर्तन
सिद्धांत सिद्धांत लाभ के सिद्धांत को प्रोफेसर शुंपीटर ने दिया हैIइसके मुताबिक
उधमी का काम नवप्रवर्तन अथवा नए आविष्कार करना,उन्हें लागू
करना
इन आविष्कारों
के कारण उतनी को जो पुरस्कार प्राप्त होता है उसे लाभ कहा जाता है I
नवप्रवर्तन का
मतलब क्या है वह सब आविष्कार अविष्कार तथा नवप्रवर्तन जिसके कारण उत्पादन लागत को कम किया जा
सके AVERAGE आय
को बढ़ाया जा सके
और जिससे आए तथा लागत अंतर बढ़ सकें ,लाभ
बढ़ जाए
शुंपीटर ने नवप्रवर्तन की नवप्रवर्तन की व्याख्या करते हुए बताया इसमें वस्तु
के उत्पादन की कीमत को कम करने के लिए किसी नई पद्धति को अपनाना या वस्तु की मांग
को बढ़ाने के लिए नई नीति को अपनाना शामिल हैi
पहले तरीके में नई मशीनों को लगाना तकनीक परिवर्तन
कच्चे माल के नए स्रोत आदि का प्रयोग किया जा सकता है दूसरे तरीके में मांग को
बढ़ाने के लिए वस्तु के अंदर परिवर्तन आना उसके नए-नए आकर्षक नमूने प्रभावशाली
प्रचार की पद्धति जैसे उपहार योजना नई बाजार मैं माल बेचना
नवप्रवर्तनके प्रकार
शुंपीटर के मुताबिक नवप्रवर्तन पांच प्रकार के हो सकते हैं:
नई वस्तु का उत्पादन या समावेश
उत्पादन के नए तरीके का प्रयोग
नए बाजार की स्थापना
कच्चे माल के नए साधन की खोज
BUSINESS पुनर्गठन
नवप्रवर्तन सिद्धांत ( INNOVATION THEORY)
नवप्रवर्तन
सुधार के मुताबिक नवप्रवर्तन के फल से होने वाले लाभ अस्थाई होते हैं इसका
कारण यह है कि दूसरे उतनी भी नवप्रवर्तन की नकल कर लेते हैंi
जिसके कारण उद्योगों में आपस में
प्रतियोगिता बढ़ जाती है जिसके कारण आर्थिक लाभ समाप्त हो जाता हैi
लाभ को प्राप्त करने के लिए नए-नए
आविष्कार होते हैं नवप्रवर्तन लाभको जन्म देता है
तथा लाभ को प्राप्त करने के लिए उतनी नए नए उद्यमी नए-नए आविष्कार करता हैi
आलोचना
शुंपीटर के लाभनिर्धारण में
अनिश्चितको कोई महत्व नहीं दिया गयाi
है I
क्लार्क की तरह
शुंपीटर उद्यमी के जोखिम उठाने के काम को महत्व नहीं दियाi
शुंपीटर के मुताबिक उद्यमीकभी भी जोखिम
उठाने वाला नहीं होता यदि व्यवसाय सेल हो जाए तो हानि साख पर दान वाले करने
वाले की होती हैi
इस सिद्धांत के अनुसार लाभ केवल नवप्रवर्तन
का परिणाम हैiसिद्धांत में
लाभ के उत्पन्न होने वाले अन्य कारणों के बारे में नहीं बताया
Mam kya ye
ReplyDeleteउद्यमिता विकास सब्जेक्ट का सवाल उत्तर है
सवाल ये रहा - नव प्रवर्तन के सिद्धांतों की व्याख्या कीजिए